Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें UP Block Pramukh Elections: यूपी में ब्लॉक प्रमुख के 476 पदों के...

UP Block Pramukh Elections: यूपी में ब्लॉक प्रमुख के 476 पदों के लिए हुआ मतदान, कई जगहों पर हिंसा और बवाल,

0

UP Block Pramukh Elections: उत्तर प्रदेश में आज ब्लाक प्रमुख के 476 पदों के लिए वोटिंग आज सुबह 11 बजे से शुरू हुई और दोपहर तीन बजे खत्म हुई. वोटिंग खत्म होने के तुरंत बाद मतगणना शुरू होगी और फिर आज ही परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. बता दें कि शुक्रवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन 349 क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं और बाद बाकी बचे 476 पदों के लिए मतदान हो रहा है. मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.

प्रतापगढ़, अमरोहा और हमीरपुर सहित कई पंचायतों में मतदान के दौरान झड़प की खबरें मिलीं, अमरोहा में भाजपा और सपा के समर्थकों ने पुलिस के सामने मारपीट की. इसके बाद उपद्रवियों ने दहशत फैलाने के लिए ओवर ब्रिज पर खड़े होकर पांच-छह राउंड फायरिंग की और जमकर पत्थर चलाए. घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने बवालियों को खदेड़ दिया.

-इटावा में नकाबपोश ने एसपी को जड़ा थप्पड़, प्रतापगढ़ में सपा समर्थकों और पुलिस के बीच टकराव.

-मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में भी हंगामा, पुलिस से नोकझोंक.

-अमरोहा के जोया ब्लाक प्रमुख चुनाव के मतदान के दौरान जमकर बवाल हुआ है.

-मऊ के मुहम्मदबाद गोहना ब्लॉक में सबसे पहले पूरी हुई मतदान की प्रक्रिया. सभी 91 बीडीसी सदस्यों ने डाले वोट.

-हमीरपुर में मतदान को लेकर सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट, चले ईंट-पत्थर.

-सोनभद्र के पांच ब्लॉकों में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए मतदान शुरू.

– 476 पदों के लिए मतदान शुरू, कड़ी सुरक्षा में बीडीसी सदस्य कर रहे हैं वोटिंग.

-पुलिस मुख्यालय हिंसा फैलाने वाले लोगों पर रख रहा है कड़ी नजर.

-सीतापुर जिले के 19 विकास खंडों में से 8 ब्लॉक पर हो रहा मतदान

-सिद्धार्थनगर के नौगढ़ ब्लॉक में चुनाव से पहले पंचायत सदस्य की पिटाई, मतदान से पहले ही मची अफरा-तफरी.

-कसमंडा, पिसावां, परसेण्डी, पहला और महमूदाबाद में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की खास नजर है.

-सिधौली में हाइवे के करीब ब्लॉक जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है.

गुरुवार को कई जिलों में हुआ था बवाल

गुरुवार को हुए नामांकन के दौरान राज्य के कई जिलों में हुए बवाल, तोड़फोड़, मारपीट और फायरिंग की घटनाओं को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने शनिवार को होनेवाले मतदान को लेकर सभी तैनात प्रेक्षकों और जिलाधिकारियों को पूरी तरह से शांतिपूर्ण,निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान करवाए जाने के निर्देश दिये हैं.

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि नामांकन वापसी के बाद 349 क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि 476 क्षेत्र पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए 1,174 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा. शनिवार को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा और मतदान के बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किया जाएगा.

कई जिलों में भाजपा के कई प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए

क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा ने भारी बढ़त बना ली है, भाजपा के 334 प्रत्याशी निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित हुए हैं. पार्टी ने शनिवार को होने वाले चुनाव में प्रदेश की 825 में से 650 से अधिक क्षेत्र पंचायतों में अध्यक्ष निर्वाचित कराने की तैयारी की है.

गुरुवार को हुए नामांकन दाखिले में राज्य के 75 जिलों के 825 ब्लाक प्रमुख पदों के लिए कुल 1778 नामांकन प्राप्त हुए थे. इनमें से जांच के दौरान 68 नामांकन रद्द कर दिये गये थे. इसके बाद कुल 1710 उम्मीदवार बचे थे. शुक्रवार को नामांकन वापसी के दिन कुल 187 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिये. कुल 349 पदों पर एक-एक उम्मीदवार ही बचे होने की वजह से उन्हें निर्विरोध विजयी घोषित किया गया. अब बाकी बचे 476 पदों के लिए शनिवार को मतदान करवाया जा रहा है. बता दें कि प्रदेश के 825 ब्लाक में क्षेत्र पंचायत सदस्य के कुल 75852 पद हैं.