Home प्रदेश बंगाली एक्ट्रेस प्रत्युषा को रेप की धमकियां, कोलकाता पुलिस ने दर्ज किया...

बंगाली एक्ट्रेस प्रत्युषा को रेप की धमकियां, कोलकाता पुलिस ने दर्ज किया केस

0

बंगाली टीवी एक्ट्रेस प्रत्युषा पॉल ने रेप की धमकियां मिलने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस संदर्भ में कोलकाता पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है. एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें इंस्टाग्राम पर लगातार रेप की धमकियां मिल रही थीं.

टीवी एक्ट्रेस ने कहा कि पिछले साल जुलाई के बाद से उन्हें रेप की धमकियां मिलनी शुरू हुईं. उन्हें इंस्टाग्राम पर इस तरह के मैसेजेस मिल रहे थे. इसके बाद, उन्होंने कोलकाता पुलिस से संपर्क भी करने की कोशिश की, लेकिन कुछ नहीं हुआ.

एक्ट्रेस प्रत्यूषा पॉल ने दावा किया कि यह एक शख्स द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा, ”मैं जितनी बार भी उस इंस्टाग्राम अकाउंट को ब्लॉक करती हूं, उसके बाद फिर से नया अकाउंट बन जाता है और धमकी दी जाती है. कुल 31 बार अकाउंट को ब्लॉक कर चुकी हूं.”

इस पूरे मामले में कोलकाता पुलिस ने आईटी एक्ट-2000 और आईपीसी की धारा 354-ए/डी, 506 और 509 के तहत शिकायत दर्ज कर ली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.