Home राजनीति उत्तर प्रदेश हिंसा मामले पर राहुल-प्रियंका का योगी सरकार पर करारा तंज

उत्तर प्रदेश हिंसा मामले पर राहुल-प्रियंका का योगी सरकार पर करारा तंज

0

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान कई जिलों में भड़की हिंसा और अभद्रता के मामले पर प्रदेश की योगी सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। तो वहीं, यूपी की भाजपा सरकार पर कांग्रेस हमलावर है और तीखी आलोचना कर रही है। इस दौरान कांग्रेस के नेता राहुल गांधी व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा दोनों भाई-बहन ने इस मसले को लेकर योगी सरकार पर करारा तंज कसा है।

हिंसा का नाम बदलकर मास्टरस्ट्रोक रख दिया गया :

दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हुई हिंसा को लेकर अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट शेयर किया और योगी सरकार पर तंज कसा कसा है। उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा- उत्तर प्रदेश में ‘हिंसा’ का नाम बदलकर ‘मास्टरस्ट्रोक’ रख दिया गया है। साथ ही राहुल गांधी ने इस दौरान अपने इस ट्वीट के साथ में एक खबर को भी शेयर किया है।

नामांकन रोकने के लिए बीजेपी ने सारी हदें पार कर दीं :

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट पोस्‍ट करते हुए बीजेपी पर एक महिला का नामांकन करने से रोकने का आरोप लगाते हुए अपने ट्वीट में लिखा- कुछ सालों पहले एक बलात्कार पीड़िता ने बीजेपी विधायक के खिलाफ आवाज उठाई थी, उसे व उसके परिवार को मारने की कोशिश की गई थी। आज एक महिला का नामांकन रोकने के लिए बीजेपी ने सारी हदें पार कर दीं। सरकार वही, व्यवहार वही।

बता दें कि, ब्लाक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान हिंसा और अभद्रता मामले पर CM योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाते हुए टीम-09 के साथ समीक्षा बैठक में गुरुवार को ब्लाक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान जिलों में हिंसा और अभद्रता पर रिपोर्ट तलब की, साथ ही उन्होंने लखीमपुर में महिला प्रस्ताव के साथ अभद्रता के मामले में सीओ, एसओ, तीन सब इंस्पेक्टर को निलंबित करने के निर्देश दे दिए है। इसके अलावा आरोपी के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत और रासुका लगाने एवं मौके पर मौजूद लापरवाही बरतने वाले अन्य पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिए हैं।