Home राजनीति Bihar Politics: जीतन राम मांझी का लालू-राबड़ी पर हमला, 2005 से पहले...

Bihar Politics: जीतन राम मांझी का लालू-राबड़ी पर हमला, 2005 से पहले की तुलना कर CM नीतीश को बताया बेहतर

0

पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और ‘हम’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने लालू-राबड़ी के शासनकाल को याद करते हुए सीएम नीतीश कुमार को बेहतर बताया है. जीतन राम मांझी ने सोमवार को ट्वीट कर इशारों-इशारों में आरजेडी पर हमला किया और कहा कि 2005 से पहले के बिहार को याद कर रूह कांप उठती है. उनका यह निशाना सीधा-सीधा लालू और राबड़ी यादव पर था.

जीतन राम मांझी ने कहा कि हर सरकार में कोई ना कोई कमियां जरूर रही हैं लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को बदलने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग मीडिया की सुर्खियां बनने के लिए मुंह से ही सूबे में अपराध बढ़ने की बात जरूर करते हैं.