Home प्रदेश Heavy Rainfall: भूस्खलन और भारी बारिश ने उत्तराखंड समेत इन राज्यों में...

Heavy Rainfall: भूस्खलन और भारी बारिश ने उत्तराखंड समेत इन राज्यों में मचाई तबाही, रास्ते खराब होने के कारण यात्री परेशान

0

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. इसके कारण दोनों राज्यों को जान-माल का भी नुकसान पहुंच रहा है. वहीं, यात्रियों को रास्ते खराब होने के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. उत्तरकाशी जिले के डबरानी क्षेत्र में भी भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन ने मंगलवार को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को बांधित कर दिया है.

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर और मलबा गिरने से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग अवरूद्ध हो गया है. सीमा सड़क संगठन (BRO) लगातार राजमार्ग को खाली कराने की कोशिश कर रहा है, जिससे जितना जल्दी हो सके मार्ग को खोला जा सके. वहीं, धरासू गढ़ का जलस्तर बढ़ने से ऊंचाई वाले गांवों को नुकसान पहुंचा है.

मसूरी में भी बारिश कर रही लोगों को परेशान

मसूरी की अकादमी रोड पर बीते देर रात लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी द्वारा बनाए जा रहे निर्माणाधीन बिल्डिंग का पुश्ता ढह गया. पुश्ते के ढहने के साथ ही एक बड़ा पेड़ भी गिर गया. जिससे बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है. हालांकि, छोटी गाड़ियों के लिए मसूरी फायर सर्विस ने रास्ता बना दिया था लेकिन, बड़ी गाड़ियों आवाजाही शुरू नहीं हो सकी है.

हिमाचल प्रदेश में भी बारिश मचा रही तबाही

भारी बारिश और बाढ़ ने ऊंचाई वाले गांव में सिंचित खेतों, चैनलों और सड़कों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बोह घाटी में सोमवार को भारी भूस्खलन और बाढ़ के बाद भी बचाव अभियान जारी है. भारी बारिश के चलते मांझी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया जिससे धर्मशाला के चेतरू गांव में कई दुकानों और घरों को नुकसान पहुंचा है.

जम्मू में भी पिछले 24 घंटे से भारी बारिश जारी

जम्मू (Jammu) में पिछले 24 घंटे से भारी बारिश का सिलसिला जारी है. बताया जा रहा है कि जम्मू में 32 साल बाद बारिश का रौद्र रूप देखने को मिला है. भारी बारिश के चलते घरों में पानी भर गया. कई मार्ग भी बांधित हो गए. ऐसे में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.