Home छत्तीसगढ़ केंद्र सरकार के खिलाफ महंगाई के विरोध में कांग्रेस की साइकिल यात्रा

केंद्र सरकार के खिलाफ महंगाई के विरोध में कांग्रेस की साइकिल यात्रा

0

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों की लगातार बढ़ रही कीमतों और रसोई गैस की कमरतोड़ महंगाई और मूल्य वृद्धि व केंद्र सरकार की गलत नीतियों के विरोध में जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया जाना सुनिश्चित है इस कड़ी में पेट्रोल, डीजल सहित अन्य उत्पाद वस्तु की कीमतों के साथ केंद्रीय उत्पाद शुल्क को कम किए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी साईकिल यात्रा (रैली) का आयोजन प्रस्तावित है, जो राजीव भवन से प्रारम्भ होगी।

अतः सम्मानीय सांसद, विधायकगण,स्थानीय प्रदेश/ जिला/ब्लॉक के पदाधिकारी सेवादल/महिला कांग्रेस/युवा कांग्रेस/एनएसयूआई सहित अन्य प्रकोष्ठ/विभाग के पदाधिकारी/समन्वय समिति/सोशल मीडिया के प्रशिक्षित सदस्यगण/नगर निगम/त्रि-स्तरिय पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधि/सहकारिता क्षेत्र के सदस्यगण वरिष्ठ कांग्रेसी एवं कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि इस केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ महंगाई के विरोध में होने वाले आंदोलन में अपनी सहभागिता दर्ज करें।