Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 295 नए मामले

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 295 नए मामले

0

रायपुर : छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 295 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने से कुल संक्रमित लोगों की संख्या 9,98,565 हो गई है। राज्य में मंगलवार को 122 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमित चार मरीजों की मृत्यु हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रायपुर जिले से 21, दुर्ग से 11, बालोद से चार, बेमेतरा से तीन, कबीरधाम से दो, धमतरी से नौ, बलौदाबाजार से सात मामले आए। महासमुंद से पांच, गरियाबंद से दो, बिलासपुर से 23, रायगढ़ से 12, कोरबा से 10, जांजगीर चांपा से 31 मामले आए।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 9,98,565 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है तथा 9,80,933 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं। राज्य में 4150 मरीज उपचाराधीन हैं। संक्रमण से कुल 13,482 लोगों की मौत हुई है। राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,452 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3134 लोगों की मौत हुई है।