Home प्रदेश नोएडा में चार साल का बच्चा कोरोना वायरस से संक्रमित, सतर्क हुआ...

नोएडा में चार साल का बच्चा कोरोना वायरस से संक्रमित, सतर्क हुआ स्वास्थ विभाग

0

बच्चे के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद अस्पताल और स्वास्थ विभाग सतर्क हो गया है. देखभाल के लिए विशेष टीम बनायी गयी है.

Coronavirus in Noida: चार साल का बच्चा कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है और उसे सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई में भर्ती कराया गया है. चाइल्ड पीजीआई की निदेशक डॉक्टर ज्योत्सना मदान ने बताया कि चार वर्षीय बच्चा मंगलवार दोपहर बाद अस्पताल में लाया गया. बच्चे को तेज बुखार, खांसी और जुकाम है. साथ ही पेट में पानी भर गया है. उन्होंने बताया कि राहत की बात यह है कि बच्चे का आक्सीजन स्तर नियंत्रण में है. बच्चे की देखभाल के लिए विशेष टीम बनायी गयी है. बच्चे में कोरोना वायरस के स्वरूप का पता लगाने के लिए नमूना भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की लैब में भेजा गया है.

चाइल्ड पीजीआई की निदेशक ने बताया कि बच्चे के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद अस्पताल और स्वास्थ विभाग सतर्क हो गया है. उन्होंने बताया कि मरीज का नमूना दोबारा जांच के लिए लैब भेजा गया है. साथ ही उसके माता-पिता और संपर्क में आए लोगों की भी आरटीपीसीआर जांच करायी जा रही है.

नोएडा में अभी 41 एक्टिव केस हैं

पहले बच्चे को सेक्टर-29 स्थित भारद्वाज अस्पताल में भर्ती किया गया था. बाद में उसकी हालत नाजुक होने पर सेक्टर-30 स्थित सुपर स्पेशलिटी पेडियाट्रिक एंड पोस्ट ग्रैजुएट टीचिंग इंस्टीट्यूट (चाइल्ड पीजीआई) में भर्ती कराया गया.

वहीं, मंगलवार को गौतम बुद्ध नगर जनपद में कोविड-19 के पांच नए मरीज पाए गए जबकि पांच मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. जनपद में अभी 41 मरीज उपचाराधीन हैं.