Home राजनीति चुनाव रणनीति के लिए नहीं, ‘कुछ बड़ा’ करने को गांधी परिवार से...

चुनाव रणनीति के लिए नहीं, ‘कुछ बड़ा’ करने को गांधी परिवार से मिले प्रशांत किशोर, पार्टी में होंगे शामिल?

0

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से दिल्ली में मौजूद उनके आवास पर मुलाकात की। सूत्रो के मुताबिक चुनावी रणनीतिकार भारत की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। मंगलवार को हुई बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी तीनों मौजूद थे। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि प्रशांत किशोर पंजाब या उत्तर प्रदेश चुनावोंं की रणनीति बनाने को उनसे मिले थे लेकिन बंगाल और तमिलनाडु चुनावों के बाद प्रशांत किशोर अपने इस काम से अलग हो गए हैं। चुनावों के बाद उन्होंने कुछ बड़ा करने की इच्छा जाहिर की थी। बता दें कि बैठक में हरीश रावत और केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे।

सूत्रों की मानें तो यह बैठ उत्तर प्रदेश या पंजाब की चुनावी रणनीति पर नहीं बल्कि किसी दूसरी बड़ी बात पर थी. ऐसा कहा जा रहा है कि साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में लड़ने के लिए कांग्रेस को तैयार करने में प्रशांति किशोर महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

बता दें कि प्रशांति किशोर राजनीतिक पार्टियों के लिए चुनावी रणनीति तैयार करने का काम करते हैं। श्चिम बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस पार्टी) के लिए रणनीतिकार के तौर पर काम कर रहे थे। उनकी रणनीति के कारण ही टीएमसी ने बंगाल में अपनी जीत दर्ज की थी।

प्रशांत किशोर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस की और तमिलनाडु में डीएमके गठबंधन की जीत में अहम भूमिका निभा चुके हैं लेकिन बाद में उन्होंने अपने इस काम से दूरी बना ली थी। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, “मैं जो कर रहा हूं उसे जारी नहीं रखना चाहता। मैंने काफी किया है। यह मेरे लिए एक ब्रेक लेने और जीवन में कुछ बड़ा करने का समय है। मैं इस जगह को छोड़ना चाहता हूं।”