Home प्रदेश Punjab: इस जिले को जल्द मिलेगा कैंसर इंस्टीट्यूट का तोहफा, पंजाब समेत...

Punjab: इस जिले को जल्द मिलेगा कैंसर इंस्टीट्यूट का तोहफा, पंजाब समेत अन्य राज्यों को भी होगा फायदा

0

अमृतसर। पंजाब को जल्द कैंसर इंस्टीट्यूट का तोहवा मिलने वाला है। राज्य के अमृतसर जिले के मेडिकल कॉलेज में स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट का काम 85 प्रतिशत खत्म हो चुका है। इस कैंसर इंस्टीट्यूट के अंदर जबरदस्त लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ ही 150 बेड के साथ साथ एडवांस ऑपरेशन थिएटर और एडवांस मशीनों की सुविधा रहेगी।

मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च मिनिस्टर ओम प्रकाश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कैंसर इंस्टीट्यूट का काम 85 प्रतिशत खत्म हो चुका है और 2 महीने के अंदर बनकर तैयार भी हो जाएगा। इस इंस्टीट्यूट पर लागत राशि में 70 प्रतिशत केंद्र सरकार खर्च कर रही है। 120 करोड़ रुपए में इसे तैयार किया जा रहा है और 30 प्रतिशत पंजाब सरकार दे रही है। बिल्डिंग के निर्माण के लिए इसे 3902 लाख रुपये खर्च कर बिल्डिंग को तैयार किया जा रहा है। इस कैंसर इंस्टीट्यूट के बनने से पहले मरीजों को ऑपरेशन व अन्य इलाज के लिए या तो प्राइवेट अस्पताल या फिर पीजीआई चंडीगढ़ में जाना पड़ता था।

कैंसर इंस्टीट्यूट में क्या है खास

1. इंस्टीट्यूट के शुरू होते ही पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर के मरीजों को फायदा मिलेगा।

2. इंस्टीट्यूट में कैंसर के आधुनिक उपचार के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे।

3. स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग, सर्जिंकल एनकोलॉजी, डायग्नोस्टिक सेंटर, रेडियोथैरेपी विभाग, मेडिकोलॉजिस्ट विभाग, गाइनोकोलॉजी विभाग, ईएनटी विंग, हेड एंड नेक, सर्जिकल के अलावा कैंसर से संबंधित विभाग की सुविधा रहेगी। इसके साथ ही फीमेल वार्ड की अलग से बनाया जाएगा।

गौरतलब है कि 2014 में इस इंस्टीट्यूट के निर्माण प्रस्ताव पर केंद्र व पंजाब सरकार ने सहमति की मुहर लगाई थी। लेकिन धीरे-धीरे कुछ कागजी कार्रवाई के चलते इसे 3 साल से अधिक का वक्त लग गया। स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के एक फेज का काम जून 2021 में खत्म हो जाने का अनुमान था। लेकिन कोरोना के कारण देरी हो गई। अब अनुमान है कि दो माहीने के अंदर इस बिल्डिंग का काम पूरा हो जाएगा और अक्टूबर अंत तक यह इंस्टीट्यूट मरीजों के इलाज के तैयार हो जाएगा।