Home प्रदेश COVID-19: यूपी के पांच जिले कोरोना मुक्त, लखनऊ में 10 नए मामले

COVID-19: यूपी के पांच जिले कोरोना मुक्त, लखनऊ में 10 नए मामले

0

उत्तर प्रदेश के पांच जिले अब कोरोना मुक्त हो चुके हैं। 46 जिले ऐसे हैं जहां से एक भी केस सामने नहीं आया है। उत्तर प्रदेश निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क शिशिर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के 28 जिलों में सिंगल डिजिट में कोरोना केस सामने आए हैं। वहीं, राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में 10 मामले सामने आए हैं।

ये पांच जिले हुए कोरोना मुक्त

उत्तर प्रदेश के जो जिले कोरोना मुक्त हुए हैं, उनमें अलीगढ़, कासगंज, श्रावस्ती, हाथरस, महोबा शामिल हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों का ही परिणाम है कि आज उत्तर प्रदेश में कोरोना नियंत्रण में है। इसके बावजूद लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति कोविड अनुरूप व्यवहारों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा अवश्य बनाए।

सीएम योगी ने दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोरोना नियंत्रण में निगरानी समितियों द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। यह समितियां मेडिकल किट वितरण से लेकर घर-घर जाकर स्क्रीनिंग का कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि निगरानी समितियों से जुड़े हुए लोगों को सम्मानित करना हमारा दायित्व बनता है। सीएम योगी ने कहा कि कोरोना के कारण जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को खोया है, ऐसे बच्चों के या उनके कानूनी अभिभावक के बैंक खाते में ‘मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना’ के तहत जल्द ही 4,000 रुपए दिए जाएंगे।