Home प्रदेश बिहारः बेतिया में संदिग्ध परिस्थिति में 8 की मौत, परिजन बोले- जहरीली...

बिहारः बेतिया में संदिग्ध परिस्थिति में 8 की मौत, परिजन बोले- जहरीली शराब पीने से हुआ हादसा

0

बेतियाः जिले के लौरिया थाना क्षेत्र के देउरवा गांव में दो दिनों में आठ लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. इस मामले में मृतकों के परिजनों का कहना है कि जहरीली शराब पीने से सबकी मौत हुई है. इस मामले में जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि छह लोगों की संदिग्ध मौत हुई है जबकि दो लोगों की बीमारी से मौत हुई है. वहीं अस्पताल में जिस मुमताज का इलाज चल रहा है उसमें उसके शराब पीने की पुष्टि की गई है.

इस मामले में मृतकों के परिजनों का कहना है कि सबने मंगलवार को ही शराब पी थी. इसके बाद सबकी तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद कुल आठ लोगों की मौत हो गई. वहीं, गंभीर रूप से बीमार एक शख्स मुमताज का निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि उसकी आंखों की रोशनी चली गई है.

घटना की जानकारी होने के बाद सिकटा से भाकपा माले विधायक विरेंद्र गुप्ता ने इस मामले में जांच की मांग की है. विधायक विरेंद्र गुप्ता ने कहा कि वह दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिलेंगे.

मरने वालों आठ लोगों की सूची

  • लतीफ साह
  • रामवृक्ष चौधरी
  • भगवान पंडा
  • नईम हजाम
  • सुरेश साह
  • इजहार हुसैन
  • रातुल मियां
  • झुन्ना मियां

डीएम ने किया गांव का दौरा, उत्पाद विभाग भी पहुंची

बताया जा रहा है कि इस गांव में शराब की बिक्री लंबे समय से हो रही है. घटना के बाद प्रशासन हरकत में आया और गुरुवार की देर रात डीएम कुंदन कुमार ने गांव का दौरा किया है. वहीं, शुक्रवार की सुबह उत्पाद विभाग की टीम ने नरकटियागंज एसडीपीओ के नेतृत्व में गांव में छापेमारी कर रही है. डॉग स्कवॉयड की मदद से धंधेबाजों के घर की पड़ताल भी की जा रही है.

वहीं, दूसरी ओर ग्रामीणों में इस घटना के बाद काफी आक्रोश है. कुछ ग्रामीणों ने कहा कि इस गांव में लंबे समय से शराब बनाने और बेचने का धंधा चल रहा था. पुलिस धंधबाजों को पकड़कर ले जाती थी और छोड़ भी देती थी.