Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें मुलायम के नाती की धमकी, कहा- सपा की सरकार बनी तो बीजेपी...

मुलायम के नाती की धमकी, कहा- सपा की सरकार बनी तो बीजेपी वाले नामाकंन नहीं कर पाएंगे

0

सपा के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने धमकी देते हुए कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो बीजेपी नेता नामांकन भी नहीं भर पाएंगे.

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के नाती और पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने बीजेपी को धमकी दी है. तेज प्रताप यादव ने कहा कि अगर सपा की सरकार बनी तो बीजेपी के लोग नामाकंन भी नहीं कर पाएंगे.

बता दें कि तेज प्रताप मैनपुरी में सपा के सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर पंचायत चुनाव में गुंडई करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अगर सपा की सरकार बनी तो उन्हें उनकी ही भाषा मे जवाब दिया जायेगा. बीजेपी का कोई भी कार्यकर्ता अपना नामांकन भी नहीं कर पायेगा. तेज प्रताप ने ये भी कहा कि पंचायत चुनाव में जो कुछ हुआ है वह लोकतंत्र की हत्या है. तेज प्रताप के बयान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

गौरतलब है कि तमाम मुद्दों को लेकर सपा बीजेपी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही है. मैनपुरी में भी शुक्रवार को सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. तेज प्रताप यादव सपा के इसी प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान विधायक राजू यादव भी मौजूद रहे.