Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें दरभंगाः शराब माफिया ने स्कॉर्पियो से पुलिसकर्मी को रौंदा, इलाज के दौरान...

दरभंगाः शराब माफिया ने स्कॉर्पियो से पुलिसकर्मी को रौंदा, इलाज के दौरान DMCH में मौत

0

दरभंगाः बिहार में शराबबंदी है इसके बावजूद अवैध तरीके से लगातार धंधेबाज इसकी तस्करी करने में लगे हैं. ताजा मामला दरभंगा के केवटी थाना क्षेत्र का है, जहां गुरुवार की रात शराब माफिया को पकड़ने के दौरान बदमाशों ने एक पुलिसकर्मी पर स्कॉर्पियो चढ़ा दी. इस घटना में जवान की मौत हो गई.

स्कॉर्पियो के चालक को पकड़ा, माफिया मौके से फरार

केवटी थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब की एक खेप जाने वाली है. इसके बाद गुरुवार की रात 11 बजे पुलिस उसे पकड़ने के लिए अलर्ट हो गई. इस दौरान गश्ती दल के जवान हाफिजुर रहमान ने एक स्कॉर्पियो को रोकने के लिए इशारा किया, लेकिन तेज गति से आ रही है गाड़ी ने सफिउर रहमान को रौंदते हुए करीब 200 मीटर तक घसीट दिया.

रास्ते में एक ब्रेकर होने के कारण स्कॉर्पियो की गति कम हुई. इसी क्रम में पुलिस और स्थानीय लोगों ने स्कॉर्पियो के ड्राइवर को पकड़ लिया. शराब माफिया अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि स्कॉर्पियो संख्या DL7C -6145 ने पुलिस के जवान सफिउर रहमान को कुचला है. इलाज के दौरान डीएमसीएच में मौत हो गई. स्कॉर्पियो को पुलिस ने बरामद कर लिया है.

लगातार सामने आते रहा है शराब तस्करी का मामला

बता दें कि शराब माफिया की काली करतूत की यह पहली घटना नहीं है, पिछले महीने चलाए जा रहे अभियान के दौरान सिमरी थाना की पुलिस टीम पर शराब माफिया ने हमला कर दिया था जिसमें थाना अध्यक्ष सहित छह पुलिसकर्मी घायल हुए थे. इस दौरान पुलिसकर्मी का राइफल भी छीनने का प्रयास किया गया था.