Home खेल घरेलू मुक्केबाजी प्रतियोगिताओं की होगी शुरुआत, युवा एवं जूनियर चैंपियनशिप में भिड़ेंगे...

घरेलू मुक्केबाजी प्रतियोगिताओं की होगी शुरुआत, युवा एवं जूनियर चैंपियनशिप में भिड़ेंगे खिलाड़ी

0

भारत में खेल फिर से पटरी पर लौट रही है। टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों के बीच देश में घरेलू प्रतियोगिताएं भी शुरू होने वाली हैं। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने शनिवार को घोषणा की कि राष्ट्रीय युवा एवं जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप से घरेलू टूर्नामेंटों की एक साल से भी अधिक समय बाद बहाली होगी।पुरुष और महिला वर्गों में युवा राष्ट्रीय चैंपियनशिप 18 से 23 जुलाई के बीच जबकि लड़कों और लड़कियों की जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप 26 से 31 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी। ये दोनों प्रतियोगिताएं सोनीपत में होंगी।इन टूर्नामेंट के आधार पर ही आगामी एएसबीसी युवा एवं जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप के लिये टीम का चयन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में 34 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के भाग लेने की संभावना है जिनमें लद्दाख भी शामिल है।