Home विदेश जर्मनी में विमान क्रैश, 3 लोगों के शव बरामद

जर्मनी में विमान क्रैश, 3 लोगों के शव बरामद

0

बर्लिन: दक्षिण-पश्चिम जर्मनी में शनिवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटनास्थल से तीन लोगों के शव बरामद हुए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी डीपीए की रिपोर्ट के मुताबिक, विमान स्टटगार्ट शहर के दक्षिणी भाग स्थित वुडलैंड इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इस विमान ने शनिवार सुबह को स्टटगार्ट हवाई अड्डे से पूर्वी जर्मनी के मागदेबर्ग शहर के लिए उड़ान भरी थी, जिसमें तीन लोग सवार थे।पुलिस ने कहा कि जान गंवाने वाले तीन लोगों की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं, जर्मनी की हवाई यातायात नियंत्रण एजेंसी ने कहा है कि विमान का रडार से संपर्क टूटने से पहले पायलट ने आपातकालीन सहायता नहीं मांगी। उन्होंने कहा कि विमान के उड़ान भरने के करीब 20 मिनट बाद हादसा हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। हालांकि, विमान में लगा एक ”फ्लाइट रिकॉर्डर” मिल गया है।