Home छत्तीसगढ़ Admission in Colleges 2021/ 1 अगस्त से शुरू होगी,

Admission in Colleges 2021/ 1 अगस्त से शुरू होगी,

0

Admission in Colleges 2021

रायपुर । कॉलेजों में एडमिशन 1 अगस्त से शरू होगी। ऑनलाइन माध्यम से एडमिशन किया जायेगा वह 30 अगस्त तक चलेगी। उच्चत्तर शिक्षा मंडल विभाग ने विद्यार्थियों के लिए कालेजो में सूचि प्रदान किये है। अधिक जानकारी के लिए जिला महाविधालय में पता करे। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। विशेष परिस्थितियों में ही ऑफलाइन मोड की परमिशन मिलेगी।