Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ :165 नए एक्टिव केस मिले, 26,833 टेस्ट, रोज होती है 40...

छत्तीसगढ़ :165 नए एक्टिव केस मिले, 26,833 टेस्ट, रोज होती है 40 हजार की जांच;

0

कोरोना संक्रमण। रोज 40 हजार टेस्ट हो रहे मरीजों की संख्या घटकर 26,833 हुई, प्रदेश में केवल 165 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि कि गयी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को प्रदेश में संक्रमण दर 0.6 प्रतिशत, मरीजों की संख्या चिंताजनक बनी हुई है। रविवार के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 3719 है प्रदेश के तीन जिलों मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और नारायणपुर में संक्रमण दर शून्य है। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 13496। इनमें से अधिकतर मौतें मार्च 2021 के बाद हुई है पिछले सप्ताह की रुकावट के बाद कोरोना टीकाकरण जारी है।