Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें पानी में मोबाइल गिरने पर भड़की महिला, गला काटकर पड़ोसन की ले...

पानी में मोबाइल गिरने पर भड़की महिला, गला काटकर पड़ोसन की ले ली जान

0

रामपुर में पानी में मोबाइल क्या गिरा, महिला का पारा चढ़ गया। बात इती बढ़ी कि महिला ने दूसरी महिला का गला काट दिया। इससे महिला की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावर महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मोबाइल को लेकर हत्या की यह वारदात गंज कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती नानकार गांव की है। यहां पर लियाकत अली के मकान में अहमदाबाद में कारपेंटरी का काम करने वाले नासिर का परिवार रहता है। इसी मकान में ड्राइवरी का काम करने वाले रिजवान का भी परिवार रहता है। दोनों परिवारों के सदस्यों के एक मकान में रहने की वजह से दोनों में तालमेल भी ठीकठाक था। शनिवार की रात रिजवान की पत्नी रेशमा अपने कमरे में बच्चों के लिए खाना बना रही थी। उसका साथ नासिर की 16 साल की बेटी फरीन हाथ बंटा रही थी। आरोप है कि इस दौरान फरीन का हाथ रेशमा के मोबाइल पर लग गया और फिर मोबाइल पास में रखे पानी से भरे जग में जा गिरा,जिसके बाद रेशमा का पारा चढ़ गया और फिर पहले फरीन से विवाद हुआ और फिर इसके बाद उसकी मां तस्लीम भी आ गई।

रेशमा और तस्लीम के बीच विवाद बढ़ गया। इस बीच रेशमा ने पास में रखे चाकू से तस्लीम जहां के गर्दन पर वार कर दिया,जिससे वह लहुलुहान हो गई। उसकी चीख सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। घायल महिला को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया,जहां कुछ ही देर में तस्लीम ने दम तोड़ दिया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एएसपी डा.संसार सिंह के अनुसार आरोपी महिला को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।