Home प्रदेश ग्रेटर नोएडा: नहर में नहाने गए किशोर की डूबकर मौत, दोस्तों ने...

ग्रेटर नोएडा: नहर में नहाने गए किशोर की डूबकर मौत, दोस्तों ने पूछताछ में किया चौंकाने वाला खुलासा

0

नोएडा में एक किशोर की नहर में डूबकर मौत हो गई है किशोर की लाश अलीगढ़ में मिली है पूछताछ में उसके दोस्तों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है

Noida Crime News: रबूपुरा इलाके में दो दिन से लापता किशोर का शव बरामद कर लिया गया है पुलिस को किशोर की लाश नहर में मिली है पुलिस ने मृतक किशोर की बाइक और कपड़े छिपाने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर बाइक को भी बरामद कर लिया है आरोपियों ने एक नाबालिग भी है

चरण सिंह नाम के शख्स ने पुलिस को जानकारी दी थी कि उनका 15 वर्षीय पोता मुदित बाइक से बिना बताए घर से निकल गया है पुलिस ने शिकायत मिलते ही मुदित की तलाश के लिए दो टीमें गठित की 17 जुलाई को थाना रबूपुरा पुलिस को सूचना मिली कि अलीगढ़ में थाना पिसावा पुलिस को शादीपुर नहर से एक बच्चे का अज्ञात शव मिला है इस सूचना पर तत्काल थाना रबुपूरा पुलिस की टीम पिसावा पहुंची शिनाख्त में पता चला कि शव मुदित का है

पुलिस को जांच में पता चला कि मुदित अपने दो दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया था पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया दोनों की निशानदेही पर मुदित की मोटरसाइकिल को भौयरा नहर से स्थानीय गौताखोरो की मदद से बरामद किया गया है

पूछताछ में हुआ खुलासा
लोकेश ने बताया कि वह 16 जुलाई को मुदित के साथ नहर में नहाने गये थे नहाते समय मुदित नहर के गहरे पानी में चला गया और डूब गया हम दोनों घबरा गये डर के कारण मुदित की मोटरसाइकिल और सबूत मिटाने के उद्देश्य से कपडे नहर में फेक दिये जिससे किसी को भी शक न हो