Home छत्तीसगढ़ Big Breaking: इनकम टैक्स की पड़ी रेड, मीडिया इंडस्ट्री में हड़कंप

Big Breaking: इनकम टैक्स की पड़ी रेड, मीडिया इंडस्ट्री में हड़कंप

0

भारत के सबसे लोकप्रिय समाचार पत्रों में से एक दैनिक भास्कर के मालिकों के यहां आयकर विभाग के छापों की सनसनीखेज खबर आ रही है। बताया गया है कि भोपाल में घर एवं संस्थान पर छापामार कार्रवाई की गई है। इसके अलावा देश के कई इलाकों में भी आयकर विभाग की टीम पहुंची है। जानकारी आई है कि दैनिक भास्कर के भोपाल, नोएडा, जयपुर और अहमदाबाद कार्यालय पर आयकर विभाग द्वारा छापामार कार्रवाई की गई है।

बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की ये बड़ी रेड है। भास्कर कार्यालय में मौजूद सभी कर्मचारियों को फोन जब्त कर लिए गए हैं। साथ ही किसी को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस कार्रवाई को पत्रकारिता पर प्रहार बताया.