Home छत्तीसगढ़ राज कुंद्रा केस में सामने आई कंगना, आगामी फिल्म के जरिए बॉलीवुड...

राज कुंद्रा केस में सामने आई कंगना, आगामी फिल्म के जरिए बॉलीवुड को करेगी बेनकाब

0

मुंबई। कंगना रनौत ने राज कुंद्रा को लेकर अपनी बात रखी थी। कंगना हर चमकने वाली चीज सोना नहीं होती। मैं अपनी आगामी प्रोडक्शन फिल्म टीकू वेड्स शेरू के जरिए बुलीवुड को बेनकाब करने जा रही हूं।”

कंगना के इस पोस्ट पर उन्हें निशाने पर लेते हुए केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा- “मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है कि कंगना रनौत बॉलीवुड को गटर बुलाती लेकिन मैं सिर्फ उनसे एक बात पूछना चाहता हूं कि वह इस गटर में क्या कर रही हैं? उन्होंने इस गटर में रहने के बजाए खूबसूरत शहर मनाली में रहना चाहिए। आखिर कंगना की क्या मजबूरी है, इस गटर में रहने की?”