Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़: भूस्खलन से रेलवे हुआ प्रभावित, दक्षिण पूर्व मध्य चलने वाली ट्रेनों...

छत्तीसगढ़: भूस्खलन से रेलवे हुआ प्रभावित, दक्षिण पूर्व मध्य चलने वाली ट्रेनों का बदला रूट

0

रायपुर। मुंबई मंडल के कसारा-कल्याण सेक्शन में भूस्खलन के कारण अनेक गाड़ियों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। इसमे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली भी कुछ गाड़ियां प्रभावित होंगी। रेलवे के मुताबिक 22 जुलाई को क्रमश: सीएसएमटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 02809 सीएसएमटी-हावड़ा मेल स्पेशल रद्द रहेगी।

सीएसएमटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 02259 सीएसएमटी-हावड़ा स्पेशल परिवर्तित मार्ग ठाणे-वसईरोड़-नंदुरबार-जलगांव-भुसावल होकर चलेगी। एलटीटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 02865 एलटीटी-पुरी स्पेशल परिवर्तित मार्ग ठाणे-वसईरोड़-नंदुरबार-जलगांव-भुसावल होकर चलेगी। इसी तरह 21 जुलाई को एलटीटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 01051 एलटीटी-हावड़ा स्पेशल परिवर्तित मार्ग वसईरोड़-नंदुरबार-जलगांव-भुसावल होकर चल रही है। सीएसएमटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 02809 सीएसएमटी-हावड़ा स्पेशल परिवर्तित मार्ग वसईरोड़-नंदुरबार-जलगांव-भुसावल होकर चल रही है।