Home प्रदेश करोड़ों की चोरी मामले में प्रमुख आरोपी गोपाल का बयान दर्ज किया...

करोड़ों की चोरी मामले में प्रमुख आरोपी गोपाल का बयान दर्ज किया गया

0

नोएडा– नोएडा पुलिस ने करोड़ों रुपये के काला धन व सोने की चोरी मामले के मुख्य आरोपी गोपाल का शुक्रवार को तिहाड़ जेल में बयान दर्ज किया।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा स्थित एक सोसाइटी से करोड़ों रुपए का काला धन व सोना चोरी हुआ था। इस मामले में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है और करीब 16 किलोग्राम सोना तथा 57 लाख रुपए की नकदी व लाखों रुपए कीमत की संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए हैं।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता लगा कि इस घटना का साजिशकर्ता गाजियाबाद के लोनी का गोपाल है। गोपाल को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था और वह फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को नोएडा पुलिस ने तिहाड़ जेल गोपाल से पूछताछ किया। उन्होंने बताया कि पुलिस गोपाल को हिरासत में लेने के लिए अदालत से आग्रह करेगी।

अपर पुलिस उपायुक्त ने कहा कि पुलिस गोपाल से यह जानने का प्रयास करेगी कि उसने जो चोरी की थी, वह धन किसका था।