Home व्यापार Stock Market: विदेशी बाजारों में मजबूती का असर, 138 अंक उछला सेंसेक्स,...

Stock Market: विदेशी बाजारों में मजबूती का असर, 138 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी 15800 के पार

0

आज विदेशी बाजारों में मजबूती का असर घरेलू बाजार में देखने को मिला। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 138.59 अंकों की बढ़त यानी 0.26 फीसदी ऊपर 52,975.80 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 32.00 अंकों की बढ़त के साथ 15,856.05 के स्तर पर बंद हुआ।

वैश्विक बाजारों में आए उछाल से घरेलू बाजार में तेजी
गुरुवार को अमेरिका का डाउ जोंस 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। नैस्डैक में 0.36 फीसदी की मजबूती आई। S&P 500 में 0.20 फीसदी की तेजी रही। फ्रांस का सीएसी 0.27 फीसदी ऊपर बंद हुआ। एशियाई बाजारों की बात करें, तो जापान का निक्केई इंडेक्स 0.58 फीसदी मजबूती के साथ बंद हुआ। हालांकि चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.68 फीसदी की गिरावट आई।

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, विप्रो, एसबीआई लाइफ और टाटा कंज्यूमर के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं ढ़त वाले दिग्गज शेयरों की बात करें तो इनमें टाटा मोटर्स, ग्रासिम, अडाणी पोर्ट्स, एल एंड टी और यूपीएल के शेयर शामिल हैं।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो ऑटो और मीडिया के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स बढ़त पर बंद हुए। इनमें बैंक, मेटल, आईटी, फाइनेंस सर्विस, फार्मा, पीएसयू पैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी और एफएमसीजी शामिल हैं।

हरे निशान पर खुला था बाजार
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार हरे निशान पर खुला था। सेंसेक्स 101.62 अंक (0.19 फीसदी) ऊपर 52938.83 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 37.40 अंकों (0.24 फीसदी) की बढ़त साथ 15861.40 के स्तर पर खुला था।

गुरुवार को हरे निशान पर बंद हुए थे सेंसेक्स-निफ्टी
गुरुवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 638.70 अंक (1.22 फीसदी) ऊपर 52,837.21 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 191.95 अंक यानी 1.23 फीसदी की तेजी के साथ 15,824.05 के स्तर पर बंद हुआ था।