Home राजनीति अयोध्या में बोले सतीश मिश्रा, ‘भगवान राम सबके हैं बीजेपी धर्म की...

अयोध्या में बोले सतीश मिश्रा, ‘भगवान राम सबके हैं बीजेपी धर्म की राजनीति करती है’

0

अयोध्या में बीएसपी ने ब्राह्म्ण सम्मेलन का आगाज कर दिया है. यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने एक बार सोशल इंजीनियरिंग का सहारा लिया है.

Satish Chandra Mishra on BJP: बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने रामलला का दर्शन करने के बाद साफ कर दिया कि, बसपा 2022 में यूपी विधान सभा चुनाव में किसी पार्टी से नहीं बल्कि जनता और सर्वसमाज से गठबंधन करेगी. बसपा के अयोध्या में पहली बार इस तरह के कार्यक्रम को लेकर भी उन्होंने दो टूक कहा कि, जो धर्म की राजनीति करते हैं, उनकी सोच होती है कि वह कौन सा कार्यक्रम करें, कौन सा नहीं. हम भगवान राम पर, शिव पर, कृष्ण पर सब पर आस्था रखते हैं. हम ब्राह्मण समाज से हैं, हम सब पर आस्था रखते हैं. अगर भाजपा कहती है कि, राम उनके हैं तो यह उनकी संकीर्ण सोच है. भगवान श्री राम सबके हैं, जितना उनके है उससे अधिक हमारे हैं. हम रोज सुबह भगवान राम की पूजा करते हैं. अफसोस होता है जब लोग भगवान श्री राम को राजनीति में लाते हैं. वहीं खुशी दुबे की पैरवी करने के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट किया कि, खुशी दुबे के साथ गलत हुआ एक दिन की ब्याहता है हर संभव मदद करेंगे.

पूरे यूपी में करेंगे कार्यक्रम

उन्होंने कहा कि, पूरे देश में भगवान श्री राम लला का दर्शन करके कार्यक्रम शुरू करेंगे. उनका आशीर्वाद लेकर के यहां से सीधा हनुमानगढ़ी जाएंगे उनके दर्शन करेंगे. उन्होंने बताया कि, हम पहले भी आ चुके हैं. हम अपना कार्यक्रम पूरे उत्तर प्रदेश में शुरू करने जा रहे थे. उसके लिए पहले भगवान राम जी के चरणों में जाकर के उनके दर्शन करके और उनका आशीर्वाद लेकर के हनुमान जी के दर्शन करके आशीर्वाद लेकर के आगे बढ़ेंगे.

अकेले दम पर लड़ेंगे चुनाव

बसपा महासचिव ने कहा कि, हम लोग कोई राजनीति नहीं करते हैं. जो लोग कहते हैं और सोचते हैं, अगर भारतीय जनता पार्टी सोचती है कि भगवान राम उनके हैं, भगवान राम सबके हैं भगवान राम श्री राम जितना उनके हैं उससे ज्यादा कहीं हमारे हैं. उन्होंने कहा कि, बहुजन समाज पार्टी उत्तर प्रदेश में अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी, कोई गठबंधन किसी पार्टी के साथ नहीं करेगी. गठबंधन हम यहां की जनता के साथ करेंगे, सर्व समाज से करेंगे.

बीजेपी सरकार में ब्राह्म्ण उपेक्षित हैं

हमने पहले सन 2007 में भाईचारा बनाया. संत समाज के साथ और गठबंधन किया और समूचे ब्राह्मण समाज ने गठबंधन में हमारा योगदान देते हुए उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई. आज जिस तरह से ब्राह्मण उपेक्षित है, पूरे उत्तर प्रदेश में इस सरकार में उनकी सुनी नहीं जाती, तंग किया जाता है, परेशान हैं. वह अबकी बार मन बना चुके हैं. उन्होंने पहले हमको भी आजमाया समाजवादी पार्टी को देखा भारतीय जनता पार्टी को देखा, जिसमें सबसे ज्यादा प्रतड़ना हो रही है.

खुशी दुबे की करेंगे मदद

विकास दुबे मामले में खुशी दुबे के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि, उसकी उम्र कदम है, जो शादी के बाद एक दिन ही अपने घर पर रही और उसके ऊपर हत्या और कई अलग-अलग धाराएं लगाकर, उसको जेल में डाल दिया गया है. उसके लिए जो भी संभव होगा हम मदद करेंगे.