Home छत्तीसगढ़ अवैध शराब के मुख्य सरगना नवीन जैन गिरफ्तार, भारी मात्रा में बिक्री...

अवैध शराब के मुख्य सरगना नवीन जैन गिरफ्तार, भारी मात्रा में बिक्री हेतु चंढीगढ़ , पंजाब निर्मित अवैध शराब जप्त

0

संरक्षण देने वाला आरोपी पियूष जैन भी गिरफ्तार

भाटापारा– दिनांक 22.07.2021 को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि नवीन जैन हथनीपारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड भाटा में पंचुराम साहू के घर में रह रहा है तथा आज बहुत ज्यादा मात्रा में शराब लाकर रखा है तथा ग्राहको को फोन कर शराब बिक्री कर रहा है कि सुचना पर बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड पंचु राम साहू के घर पास नवीन जैन स्कुटी क्रमांक CG22 AB 3258 सफेद रंग में बैठा मिला तथा मोबा . से ग्राहको को बात कर रहा था जिसे स्टाप के साथ पकड़े जिसके कब्जे से स्कुटी मेंसे 02 बोतल मेकडावल नम्बार हरियाण ब्राण्ड का तथा सामने में झिल्ली में 4 बोतल मेकडावल नं । की अंग्रेजी शराब पंजाब का रखा था आरोपी के कमरे का तलासी लिया तो कमरे के अंदर एक प्लास्टिक की बोरी में ।। बोतल रायल चैलेंज अंग्रेजी शराब तथा एक प्लास्टिक बोरी में 50 पौवा देशी मशाला शराब तथा हाथ भट्ठी महुआ शराब कुल 30 लीटर रखा था।

आरोपी नवीन जैन पिता सोमचंद जैन से शराब बिक्री रकम 4030 / रू तथा ग्राहकों को फोन कर बुलाने में उपयोग कर रहे मोबा , VIVO कंपनी मोबाईल को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

आरोपी नवीन जैन से पूछताछ से पता चला कि विगत कुछ दिनो से भाटापारा के हर्षद मिष्ठान भंडार व हर्षद रेस्टोरेन के संचालक पियूष जैन द्वारा शराब माफिया को संरक्षण दिया जा रहा है तथा पंचूराम साहू के मकान को पियूष जैन ने किराये पर लेकर आरोपी नवीन जैन को उस घर मे रखवाया था , उकत् आधार पर आरोपी पियूष जैन को भादवि के धारा 212 के तहत गिर किया गया।

उक्त कार्यवाही में सउनि ओम साहू प्रधान आरक्षक राजकुमार ठाकुर , विसौहा राम साहू भारत भुषण पठारी , श्रीचंद ध्रुव , विजेन्द्र निराला का विशेष योगदान रहा थाना भाटापारा शहर में अवैध जुआ – सटा , शराब पर में लगातार कार्यवाही की जा रही है ।