Home छत्तीसगढ़ साग सब्जी बेचकर महिलाएं हो रही है आर्थिक रूप से सशक्त, सुराजी...

साग सब्जी बेचकर महिलाएं हो रही है आर्थिक रूप से सशक्त, सुराजी गांव योजना से दिख रहा परिणाम

0

बलौदाबाजार – राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सुराजी गांव के तहत बाड़ी विकास के सकारात्मक परिणाम मिलनें लगें है। जिलें के पलारी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरिनभट्टा में संचालित गौठान में बाड़ी का विकास किया गया। जिसका संचालन गाँव के ही एकता महिला स्व सहायता समूह के द्वारा किया जा रहा हैं। जिन्होंने 8 माह के भीतर कुल 50 हजार रुपये की सब्जी का विक्रय किया है। जिससें महिला स्व सहायता समूह को 30 हजार की शुद्ध आमदनी प्राप्त हुई है। एकता महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष दुरपती सोनवानी ने बताया कि हमारे समूह से कुल 12 महिलाएं जुड़ी हुई है।

जो कि किसानी परिवार एवं गरीब परिवार से संबंधित है। हम सभी ने आपस मे मिलकर परस्पर सहयोग कराते हुए गौठान के बाड़ी में हल्दी,लौकी,कोचई,जिमी कांदा,भाटा और करेला एवं टमाटर का बोआई किये थे। जिसे बेचकर एवं खेती में हुए खर्च को काटकर 8 महीनों में 30 हजार रुपये की शुद्ध आदमनी हुई है। जिसे हमनें 12 सदस्यों में बराबर बांटे है। दुरपती सोनवानी ने आगें बताया कि लॉकडाउन के विकट परिस्थितियों में बाड़ी में सब्जी उत्पादन हमारे अतिरिक्त आमदनी का जरिया बना। इससे आर्थिक रूप से सशक्त होने में मदद मिल रही है। समूह की सचिव श्रीमती लता सोनवानी ने बताया कि हमें जिला पंचायत से बाड़ी विकास हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त हुआ है।