Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री ने...

गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री ने सांस्कृतिक गुरुओं से की मुलाकात, पैर छूकर लिया आर्शीवाद

0

केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने शुक्रवार को गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर भरतनाट्यम और कथक प्रमुख सरोज वैद्यनाथन और डॉ. उमा शर्मा के घर का दौरा किया. अपनी यात्रा के दौरान मंत्री ने आभार व्यक्त किया और देश में इसे आगे बढ़ाने के लिए बड़े कलाकार समुदाय की तरफ से किए गए जबरदस्त प्रयासों को मान्यता दी. उनके साथ संस्कृति मंत्रालय में संयुक्त सचिव अमिता प्रसाद सरभाई भी थे.

मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि भारत की समृद्ध विरासत और संस्कृति के संरक्षण और प्रसार की दिशा में समुदायों का अटूट जुनून एक महत्वपूर्ण योगदान है. उन्होंने भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाने के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों को भी प्रस्तुत किया और ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में बताया-

केंद्रीय मंत्री ने ‘गुरु-शिष्य’ परंपरा में उनके पैर भी छुए

मंत्री ने दोनों गुरुओं को एक शॉल, तिरुपति बालाजी भगवान वेंकटेश्वर का एक स्मृति चिन्ह और फूलों का गुलदस्ता भेंट किया. उन्होंने जाने से पहले ‘गुरु-शिष्य’ परंपरा में उनके पैर भी छुए और केंद्रीय मंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए उनका आशीर्वाद मांगा. रेड्डी ने 83 साल के वैद्यनाथन से कुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया में उनके डांस स्कूल गणेश नाट्यलयं में मुलाकात की.

वैद्यनाथन को 2002 में पद्म श्री और 2013 में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उनके नाम दस फुल लैंथ बैले और लगभग 2,000 व्यक्तिगत भरतनाट्यम आइटम हैं. रेड्डी ने उन्हें धन्यवाद दिया और उनके लंबे जीवन के लिए प्रार्थना की ताकि वो भरतनाट्यम की बहुमूल्य कला के प्रति अपना समर्पण जारी रख सकें.