Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें Sawan 2021: भोलेनाथ के लिए राशि के अनुसार चुनें अभिषेक का तरीका

Sawan 2021: भोलेनाथ के लिए राशि के अनुसार चुनें अभिषेक का तरीका

0

सावन में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए उनका हर भक्त तत्पर रहता है.आप अपनी राशि के अनुसार भी भगवान शिव की पूजा अर्चना कर सकते हैं.

Sawan 2021 : सावन में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए उनका हर भक्त तत्पर रहता है.आप अपनी राशि के अनुसार भी भगवान शिव की पूजा अर्चना कर सकते हैं. आइए जानते हैं किस राशि के लोगों को क्या करना चाहिए.

मेष : इस राशि का स्वामी मंगल है और मंगल का पूजन शिवलिंग के रूप में ही किया जाता है, इसलिए मेष राशि के लोगों को शिवलिंग पर कच्चा दूध और दही अर्पित करना चाहिए. भगवान को धतूरा भी अर्पित कर सकते हैं. कपूर जलाकर आरती करें.

वृष : इस राशि के लोगों को शिव मंदिर में जाकर गन्ने के रस से भगवान का अभिषेक करना चाहिए. इसके बाद मोगरे या गुलाब के इतर को शिवलिंग पर पूजा संपन्न करें.

मिथुन : इस राशि के लोगों को स्फटिक के शिवलिंग की पूजा करना श्रेष्ठ माना गया है. अगर यह उपलब्ध ना हो तो दूसरे शिवलिंग भी पूजे जा सकते हैं. इस राशि के लोगों को गुलाब, कुमकुम, चंदन या इत्र से शिवलिंग का अभिषेक करना लाभप्रद है, लेकिन आक के फूल का अर्पण जरूर करें. पूजा का समापन मीठा भोग और आरती के साथ करना चाहिए.

कर्क : इस राशि के लोगों को अष्टगंध और चंदन से शिवजी का अभिषेक कर बेर और आटे से बनी रोटी का भोग लगाना चाहिए. शिवलिंग पर संभव हो तो रोजाना कच्चा दूध अर्पित करें और जल चढ़ाएं.

सिंह : इस राशि के लोगों को फलों का रस और पानी में शक्कर घोलकर शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए. शिवजी को आकर पुष्प और मिठाई का भोग अर्पित करें. पूजा खत्म होने के बाद शिवलिंग की आधी परिक्रमा भी करनी चाहिए. कपूर मिले जल से अभिषेक भी अत्यधिक शुभ और जल्दी फलदाई होता है.

तुला: इस राशि के लोगों को जल में तरह-तरह के फूल डाल कर शिवजी का अभिषेक करना चाहिए. इसके बाद बेलपत्र, मोंगरा, गुलाब, चावल, चंदन आदि अर्पित करें. पूजा का समापन आरती से करना श्रेष्ठतम है.

वृश्चिक : इस राशि के लोगों को शिवलिंग का अभिषेक शुद्ध जल से करना चाहिए. शहद और घी से स्नान कराने के बाद दोबारा शुद्ध जल से स्नान कराएं. आरती के साथ-साथ लाल रंग का पुष्प अर्पित करना भी लाभकारी है. संभव हो तो मसूर की दाल का दान करें.

धनु : इस शिवलिंग का चावल से श्रृंगार करें. पहले चावल पका लें फिर उन्हें ठंडा कर शिवलिंग का अच्छी तरह श्रृंगार करें. सूखे मेवे का भोग लगाएं और बेलपत्र गुलाब आदि अर्पित कर आरती करें.

मकर : इस राशि के लोगों को इस शिवलिंग को गेहूं से ढक कर विधिवत पूजा करनी चाहिए. पूजा आरती पूरी होने के बाद इस गेहूं का जरूरतमंद लोगों में दान कर दें. इस उपाय से आपके सभी कष्ट और समस्याएं दूर हो जाएंगी.

कुंभ : इस राशि के लोगों को सफेद-काले तिल मिलाकर ऐसे शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए, जो किसी सूनी जगह पर हो. जल में तिल डालकर शिवलिंग को स्नान कराएं. काला तिल अर्पित कर आरती करना श्रेष्ठतम है.

मीन : मीन राशि के लोगों को रात के वक्त पीपल के नीचे बैठकर शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए. कम से कम 35 बार ओम नमः शिवाय मंत्र का उच्चारण कर बेलपत्र चढ़ाएं. शिवलिंग पर चने की दाल चढ़ाएं. आरती करने के बाद दाल को गरीबों में बांट दें.