Home विदेश पोलैंड में बर्लिन जा रही ट्रेन आंशिक रूप से पटरी से उतरी,...

पोलैंड में बर्लिन जा रही ट्रेन आंशिक रूप से पटरी से उतरी, आठ लोग घायल

0

उत्तर-पश्चिमी पोलैंड में बृहस्पतिवार को बर्लिन जा रही एक ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए जिससे आठ लोग मामूली रूप से घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन तब पटरी से उतर गई जब रेलवे फाटक को पार कर रहा एक ट्रक उसकी चपेट में आ गया।

पुलिस प्रवक्ता कैटरजिना लेस्निका ने बताया कि हादसा बृहस्पतिवार को स्थानीय समयानुसार शाम साढ़े छह बजे हुआ जिसमें पोलैंड के स्ज़ेसिन से जर्मनी की राजधानी बर्लिन जा रही डीबी रेगियो ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा पोलैंड और जर्मनी की सीमा पर स्थित कोलबास्कोवेा गांव में हुआ।

उन्होंने बताया कि ट्रक चालक का कहना है कि जब वह अपने वाहन को लेकर रेलवे फाटक से गुजर रहा था तो सामने की दिशा में सूरज था और इसकी वजह से उसकी आंखें चौंधिया गईं।

लेस्निका ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।