Home प्रदेश संघ के स्थानीय नेता के घर में चोरी के मामले में छह...

संघ के स्थानीय नेता के घर में चोरी के मामले में छह लोग गिरफ्तार

0

नोएडा– नोएडा थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 55 में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के स्थानीय नेता के घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर 55 के बी- ब्लॉक में रहने वाले करणवीर अनेजा के घर पर 28 जुलाई की रात को हथियारबंद चार बदमाशों ने धावा बोला और घर में मौजूद बच्चे व परिवार के अन्य लोगों को हथियार के बल पर एक कमरे में बंधक बनाकर लाखों रुपये की नगदी, सोने चांदी के जेवरात व अन्य सामान लूट लिए।

उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही और पुलिस ने इस मामले में विक्रम, विशाल, नितिन, सचिन कुशल तथा रोहित को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि इनके चार साथी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने 80 हजार रुपए नगद, अवैध हथियार तथा जेवरात बरामद किए हैं।