Home अंतराष्ट्रीय एंटिक चीजों की सनक में जेल पहुंच गया ये शख्स, घर से...

एंटिक चीजों की सनक में जेल पहुंच गया ये शख्स, घर से मिले दूसरे विश्वयुद्ध के हथियार

0

वैसे तो लोगों को कई तरह की एंटिक चीजों के कलेक्शन का शौक होता है. लेकिन, जर्मनी का एक शख्स बाकी लोगों से आगे निकल गया. उसने अपने घर में बाकायदा बंकर बनाकर इसमें दूसरे विश्वयुद्ध में इस्तेमाल हुए हथियार छिपा रखे थे. इसमें गोला-बारूद से लेकर सेना का टैंक (Army Tank) तक शामिल है. जर्मनी की सरकार ने इस शख्स पर भारी जुर्माना लगाया है. फिलहाल वह जेल में है. 84 साल के रिटायर्ड ब्रोकर क्लॉस डायटर फ्लिक जर्मनी के हाइकेनडोर्फ में रहते हैं. उन्हें विंटेज हथियारों का बेहद शौक है. इसलिए वो ऐसे हथियारों को अवैध तरीके से खरीदते थे या फिर चोरी करवाते थे. सरकार ने उनपर इस अपराध के लिए 2 लाख पाउंड्स यानी 2 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना लगाया है.

फ्लिक ने अपने घर पर नाजी जर्मनी के दौर के हथियार छिपा रखे थे. इसमें टैंक, कैनन, टोरपेडो, राइफल्स, 2000 राउंड की गोलियां शामिल है.

फ्लिक ने कोर्ट में बताया कि उन्होंने इन हथियारों को 1977 में खरीदा था. इसके लिए 25 लाख रुपये खर्च किए थे. इनका इंजन भी रिपेयर कराया गया था.फ्लिक ने कोर्ट में बताया कि उन्होंने इन हथियारों को 1977 में खरीदा था. इसके लिए 25 लाख रुपये खर्च किए थे. इनका इंजन भी रिपेयर कराया गया था.कोर्ट ने फिल्क को वॉर वेपन कंट्रोल एक्ट तोड़ने का दोषी बताते हुए उन्हें 14 महीने जेल की सजा सुनाई है और जुर्माना लगाया है.