Home शिक्षा शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

0

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. एचपी टीईटी का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जारी किया गया है. शिक्षक पात्रता परीक्षा में कुल 6516 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपना स्कोर चेक कर सकते हैं.

हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का आयोजन 9 जून से 12 जून 2021 तक किया गया था. परीक्षा कोरोना प्रोटोकॉल के तहत संपन्न कराई गई थी. परीक्षा के लिए करीब 48,424 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. वहीं 15.08 फीसदी अभ्यर्थी पास हुए हैं. हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने एलटी, शास्त्री, पंजाबी, उर्दू, टीजीटी आर्ट्स, मेडिकल, नॉन-मेडिकल के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित किया है.

HP TET Result 2021: ऐसे चेक करें रिजल्ट
-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाए.
-होम पेज पर दिए गए टीईटी जून 2021 के लिंक पर क्लिक करें.
-नया पेज खुलने पर एचपी टीईटी रिजल्ट 2021 पर क्लिक करें.
-यहां रोल नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज करें.
-अब सबमिट पर क्लिक करें.
-रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
-अब रिजल्ट को डाउनलोड करें.