Home राजनीति BJP ने रद्द की जितेंद्र सिंह की सदस्यता, MP रीता बहुगुणा जोशी...

BJP ने रद्द की जितेंद्र सिंह की सदस्यता, MP रीता बहुगुणा जोशी ने बोला- Thank you

0

पूर्व बसपा विधायक जितेंद्र सिंह बबलू (Former BSP MLA Jitendra Singh Babloo) की सदस्यता भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रद्द कर दी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह बब्लू की पार्टी से सदस्यता निरस्त कर दी है. वहीं मामले में इस सदस्यता का विरोध कर रहीं बीजेपी सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी ने प्रदेश अध्यक्ष काे धन्यवाद बोला है.

बता दें 4 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व बसपा विधायक जितेंद्र सिंह बबलू को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई थी. दोपहर में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई, उसी दिन शाम को पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और बीजेपी की सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी ने इस पर ऐतराज जता दिया था. रीता जोशी ने कहा था कि वह बीजेपी के प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत करेंगी कि आखिरकार जितेन्द्र सिंह बबलू की जॉइनिंग कैसे कराई गई?

इस सवाल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था कि मामले को हम देखेंगे, हमें पता नहीं था. इस बीच 7 अगस्त को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा लखनऊ पहुंचे. कई कार्यक्रमों के साथ ही कोर कमेटी की बैठक भी हुई और जाते-जाते उन्होंने जितेन्द्र सिंह बबलू के मामले पर भी संकेत दे दिए थे.

आज जितेन्द्र सिंह बबलू की सदस्यता निरस्त कर दिया गया है. सदस्यता निरस्त कर पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. रीता जोशी ने इस पर खुशी जाहिर की है और प्रदेश अध्यक्ष को धन्यवाद बोला है. रीता जोशी ने कहा है कि इस निर्णय ने साबित कर दिया कि भारतीय जनता पार्टी मूल्यों पर चलने वाली पार्टी है.

गौरतलब है कि आगजनी का यह मामला 2009 का है, तब रीता बहुगुणा जोशी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हुआ करती थीं. बीएसपी शासनकाल में रीता बहुगुणा जोशी के घर हुई आगजनी में बीएसपी के पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह बबलू और बसपा नेता इंतजार अहमद आब्दी के अलावा कई नाम सामने आये थे.