Home शिक्षा 24 अगस्त से तैयार होगी मेरिट लिस्ट, इन अभ्यर्थियों का आवेदन होगा...

24 अगस्त से तैयार होगी मेरिट लिस्ट, इन अभ्यर्थियों का आवेदन होगा कैंसिल

0

UP PS Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश में पंचायत सहायक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के 58000 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जानी है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 अगस्त 2021 थी. जिसके बाद अब मेरिट लिस्ट तैयार की जा रही है, उम्मीद है कि इन भर्तियों के लिए मेरिट लिस्ट 24 अगस्त से तैयार की जाएगी. खास बात यह है कि इस नौकरी के लिए अभ्यर्थियों को किसी तरह की परीक्षा नहीं देनी होगी. मेरिट लिस्ट, अभ्यर्थियों को इंटरमीडिएट में मिले नंबर के आधार पर तैयार की जाएगी.

खास बात यह है कि यूपी सरकार के द्वारा अब हर ग्राम पंचायत में बने पंचायत भवन में जनसुविधा केंद्र की तर्ज पर व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत भवन में ग्राम पंचायत सहायक की भर्ती की जा रही है. ऐसे में आने वाले दिनों में ग्रामीणों के तमाम कार्य ग्राम पंचायत भवन से ऑनलाइन किए जा सकेंगे. गौरतलब है कि मुरादाबाद जिले के 643 ग्राम पंचायतों में भर्ती के लिए 14 हजार से अधिक आवेदन आए हैं.

ग्राम पंचायत सहायक को करने होंगे ये काम
राज्य सरकार की नई व्यवस्था में जल्द ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में बने पंचायत भवन में जनसुविधा की तर्ज पर एक सेंटर तैयार किया जाएगा और इसके संचालन के लिए ग्राम पंचायत सहायक की भर्ती की जा रही है. इन पदों पर भर्ती होने वाले अभ्यर्थी गांव में योजनाओं से जुड़े आवेदन, राशन कार्ड, बिजली बिल, पेंशन, आधार कार्ड, मृत्यु प्रमाण के लिए यहीं से आमजन के आवेदन प्राप्त करके उपरोक्त कार्य करेंगे. बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा इस समय 29 योजनाएं चलाई जा रही हैं.

इनका आवेदन हो रहा निरस्त
डीपीआरओ व ब्लॉक में आए आवेदन पत्रों को 23 अगस्त तक संबंधित ग्राम पंचायतों में भेजा जाएगा जबकि 24 से 31 अगस्त के बीच आवेदन पत्रों की हाईस्कूल व इंटर के नंबरों के आधार पर श्रेष्ठता सूची तैयार की जाएगी. इसके बाद इसे डीपीआरओ के पास भेजा जाएगा जहां से सितंबर महीने में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र जारी कर दिए जाएंगे. वहीं जिन अभ्यर्थियों ने आरक्षण के हिसाब से आवेदन नहीं किया है उनका आवेदन पत्र निरस्त किया जा रहा है.