Home शिक्षा एनटीए ने जारी किया जेईई मेन सेशन 4 का एडमिट कार्ड, यहां...

एनटीए ने जारी किया जेईई मेन सेशन 4 का एडमिट कार्ड, यहां करें डाउनलोड

0

जेईई मेन सेशन 4 के एडमिट कार्ड आज जारी कर दिए गए हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज ही जेईई मेन सेशन 4 के एडमिट कार्ड जारी किए हैं. अब जेईई मेन के छात्र अपना हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

छात्र रजिस्ट्रेशन नंबर का या अपनी जन्म के तारीख का उपयोग कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. जेईई मेन का चौथा और फाइनल सत्र अगस्त में 26,27,31 और सितंबर में 1 और 2 तारीख को आयोजित होगा. इस साल जेईई मेन के चौथे सेशन के लिए 7 लाख से अधिक इंजीनियरिंग के उम्मीदवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है.

जेईई मेन के एडमिट कार्ड के साथ छात्रों को सेल्फ डेकलेरेशन फॉर्म भी भरना होगा.  सेल्फ डेकलेरेशन फॉर्म भी एडमिट कार्ड का हिस्सा है और यह एडमिट कार्ड के पहले पन्ने पर छपा होगा. इस सेल्फ डेकलेरेशन फॉर्म पर छात्र के  अभिभावक के हस्ताक्षर साथ हीं साथ उम्मीदवार के बाएं हाथ के अंगूठे के निशान और उनका हस्ताक्षर होना अनिवार्य होगा.

एडमिट कार्ड के लिए जारी हुए 3 लिंक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन सेशन 4 के एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए तीन लिंक छात्रों को प्रदान किए हैं. अगर कोई भी लिंक का सर्वर ज्यादा व्यस्त होता है तो छात्रा दूसरे या तीसरे लिंक का प्रयोग कर अपना प्रवेश पत्र(एडमिट कार्ड) निकाल सकता है. यह तीनो लिंक एनटीए ने जेईई के आधिकारिक वेबसाइट पर मुहैया कराई है.

जेईई के फाइनल सेशन में भाग लेने वाले छात्र यह सुनिश्चित कर ले वह परीक्षा के लिए जाते वक्त एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी और एक वैलिड आईडी प्रूफ लेकर ही परीक्षा केंद्र में जाए.

 सभी उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड में दी गई जानकारी को अच्छी तरह से पढ़ ले. अगर एडमिट कार्ड में कोई भी जानकारी गलत लगती है तो वह इस गलती को सुधरवाने के लिए तुरंत इनसे संबधित अधिकारी से बातचीत करें.