Home देश पड़ोस की अस्थिर हालत बताती है कि क्यों जरूरी है CAA, अफगान...

पड़ोस की अस्थिर हालत बताती है कि क्यों जरूरी है CAA, अफगान संकट पर केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान

0

अफगानिस्ताम में तालिबान का कब्जा होने के बाद से तमाम देश अपने नागरिकों संकट ग्रस्त देश से सुरक्षित बाहर निकालने में लगे हैं. भारत भी लगातार नागिरकों को वापस ला रहा है. रविवार को भारत ने दो उड़ानो का संचालन किया और करीब 222 लोगों को भारत वापस लाया गया. इस बीच केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने अफगान संकट का जिक्र करते हुए CAA यानि नागरिकता संशोधन अधिनियम (citizenship amendment act) देश के लिए क्यों बेहद जरूरी बताया.

केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट करके अफगानिस्तान से भारत वापस आने वालों की खबर शेयर किया और लिखा कि हमारे अस्थिर पड़ोस के ताजा घटना और जिस तरह से वहां सिख और हींदू बुरे हालात से गुजर रहे हैं यह दर्शाता है कि देश के लिए नागरिकता संशोधन अधिनियम क्यों जरूरी है. आपको बता दें कि CCA में पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यक जैसे हिंदू, बौद्ध, जैन, पारसी, ईसाई और सिख लोगों को भारतीय नागरिकता देने का प्रस्ताव है.

गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम में बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के छह अल्पसंख्यक समुदाए के लोगों को नागरिकता देने का प्रस्ताव है. नागरिकता लेने वाले व्यक्ति को कम से कम भारत में 11 साल तक रहना जरूरी है.

इस बीच रविवार को भारतीय सेना के एक विशेष विमान 168 यात्रियों को लेकर हिंडन एयरबेस पहुंचा. इस दल कई अफगानिस्तान के पूर्व सांसद भी मौजूद थे. इन सभी लोगों ने अफगानिस्तान से निकालने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया. इसके साथ ही रविवार के एक और विमान सुबह सुबह 87 यात्रियों को लेकर दिल्ली पहुंचा.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि अफगानिस्तान में फंसे हुए भारतीयों को पहले काबुल से भारतीय वायुसेना के विमान से पहले ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे ले जाया गया और फिर इसके बाद रविवार सुबह उस विमान ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी.