Home प्रदेश मिशन 4 के लिए बीजेपी का मंथन, जानिए उपचुनाव की क्या है...

मिशन 4 के लिए बीजेपी का मंथन, जानिए उपचुनाव की क्या है रणनीति, उम्मीदवारों पर लिया फीडबैक

0

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) में उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी रणनीति में धार देना शुरू कर दिया है. इसे लेकर सीएम हाउस में अहम बैठक हुई. बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत और सह संगठन मंत्री हितानंद शामिल हुए. बैठक में उपचुनाव वाली सीटों के लिए तय किए प्रभारियों और मंत्रियों को भी बुलाया गया था.

प्रभारियों से उपचुनाव वाली सीटों का फीडबैक लिया गया और आने वाले चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई. माना जा रहा है कि इस दौरान उम्मीदवारों के नाम को लेकर भी फीडबैक लिया गया. बैठक में शामिल होने के बाद कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि बैठक में आने वाले उपचुनाव को लेकर कार्यक्रम तय किए गए हैं. उपचुनाव वाली सीटों पर सरकार की योजनाओं का प्रचार जमकर किया जाएगा. जनता को हकीकत बताई जाएगी. वहीं मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि बैठक के दौरान उपचुनाव की सीटों की समीक्षा की गई है.

कहां कहां हैं उपचुनाव ?

मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों में 4 सीटों पर उपचुनाव होना है. इनमें एक लोकसभा की सीट, जबकि तीन विधानसभा की सीट शामिल हैं. लोकसभा सीट में खंडवा जबकि विधानसभा सीट में रैगांव, जोबट और पृथ्वीपुर की सीट शामिल हैं. दमोह में हुए उपचुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी के लिए ये उपचुनाव जीतना अहम हो गया है.

बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को पूरे दम से उपचुनाव में जुटने के लिए कहा गया है. इस प्लान के तहत माइक्रो स्तर पर बूथ की प्लानिंग की गई है. उन बूथों को बीजेपी ने सिलेक्ट किया है, जहां पर बीजेपी को सबसे कम वोट मिले हैं या भी बीते चुनावों में हार मिली. वहां पर पूरी एक टीम तैयार की गई है. यह टीम वोटिंग लिस्ट के आधार पर माइक्रो प्लानिंग के तहत बूथ को मजबूत करने का काम कर रही है.