Home अंतराष्ट्रीय आतंकी ने किया था काबुल एयरपोर्ट पर हमला, US सैनिकों के करीब...

आतंकी ने किया था काबुल एयरपोर्ट पर हमला, US सैनिकों के करीब जाकर खुद को उड़ाया

0

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद हालात बेहद खराब हो गए हैं. काबुल (Kabul) के हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Hamid Karzai International Airport) के बाहर गुरुवार शाम इस्लामिक स्टेट (Islamic State) के आत्मघाती हमलावरों ने धमाका किया. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस हमले में 13 अमेरिकी सैनिकों समेत 105 से अधिक लोग मारे गए. इस्लामिक स्टेट से जुड़े हुए ‘इस्लामिक स्टेट-खुरासान प्रांत’ (ISIS-K) ने एयरपोर्ट पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली. इस्लामिक स्टेट ने अब दो हमलावरों में से एक की तस्वीर और उसके नाम को दुनिया के सामने जाहिर कर दिया है. इस हमलावर का नाम अब्दुल रहमान अल-लोगरी (Abdul Rahman Al-Logari) है, जिसके द्वारा किए गए आत्मघाती हमले में दर्जनों की संख्या में निर्दोष लोग मारे गए हैं.

ISIS-K द्वारा शेयर की गई तस्वीर में लोगरी को इस्लामिक स्टेट के झंडे के सामने हाथों में हथियार लिए हुए देखा जा सकता है. इस दौरान हमलावर की छाती पर बंधी हुई विस्फोटक बेल्ट को भी देखा जा सकता है. लोगरी के चेहरे पर एक काला कपड़ा बंधा है और केवल उसकी आंखें दिख रही हैं. हालांकि, IS ने दूसरे हमलावर की तस्वीर को जारी नहीं किया है.

अमेरिकी सैनिकों के करीब जाकर खुद को उड़ाया
इस्लामिक स्टेट ने कहा है कि अब्दुल रहमान अल-लोगरी (Abdul Rahman Al-Logari) अमेरिकी सैनिकों की पांच मीटर की दूरी पर था. इस दौरान अमेरिकी सैनिक ठेकेदारों और ट्रांसलेटरों के दस्तावेजों को इकट्ठा कर रहे थे. हमलावर तालिबान और अमेरिकी सुरक्षा चौकियों को आसानी से पार करते हुए सैनिकों के इतने करीब पहुंचा था. वहीं, हमलावर ने जब ये देखा कि वो सैनिकों के इतने करीब पहुंच चुका है तो उसने खुद को बम से उड़ा लिया. विस्फोट के बाद एयरपोर्ट के बाहर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और लोग जान-बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.

इन धमाकों ने अमेरिका को हिलाकर रख दिया है. व्‍हाइट हाउस से संवाददाताओं को संबोधित करते हुए हुए खामोशी के बीच राष्ट्रपति जो बाइडन ने कुछ पल के लिए सर झुका लिया और इसके बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब देने शुरू किए. मारे गए ‘हीरोज’ की बात करते हुए वे कई बार भावुक होते नजर आए और उनकी आंखों में आंसू भर आए. हालांकि जब उन्‍होंने हमलावरों को ढूंढ निकालकर मौत के घाट उतारने की बात कही तो उनकी आवाज में बेहद दृढ़ता थी. वैसे इस बात में कोई संदेह नहीं कि काबुल एयरपोर्ट की विस्‍फोट की घटना ने बाइडेन को राष्‍ट्रपति के तौर पर हिला दिया है.