Home प्रदेश उपचुनाव की तैयारियों का आगाज, सीएम शिवराज सिंह चौहान खंडवा से आज...

उपचुनाव की तैयारियों का आगाज, सीएम शिवराज सिंह चौहान खंडवा से आज देंगे बड़ी सौगात

0

उपचुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी (BJP) ने अपनी रणनीति को धार देना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) खंडवा में बड़े कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं. शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खंडवा से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के हितग्राहियों से संवाद करेंगे. इस दौरान  363 निकायों के एक लाख 29 हजार 292 हितग्राही लाभान्वित होंगे.

इसके अलावा मुख्यमंत्री चौहान 50 हजार 253 हितग्राहियों के आवास का भूमि-पूजन भी करेंगे. इस कार्यक्रम के जरिए 363 निकायों के 1 लाख 29 हजार 292 हितग्राही लाभन्वित होंगे. कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, सभी नगरीय निकाय, मंत्री, सांसद, विधायक एवं अन्य जन-प्रतिनिधी वर्चुअली जुड़ेंगे. नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा हर नागरिक को पक्का आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से साल 2015 में ये योजना शुरू की गई थी. प्रदेश में योजना के तहत 8 लाख 37 हजार आवास स्वीकृत किए गए हैं. इनमें से 3 लाख 33 हजार हितग्राहियों के आवास पूरे हो चुके हैं. शेष आवासों का निर्माण किया जा रहा है.

उपचुनाव के लिहाज से अहम 

खंडवा से प्रधानमंत्री आवास योजना का यह कार्यक्रम उप चुनाव की तैयारियों के लिहाज से अहम माना जा रहा है. मध्य प्रदेश में जिन 4 सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें से खंडवा लोकसभा सीट शामिल है. इसके अलावा रैगांव, जोबट और पृथ्वीपुर में भी उपचुनाव होना है, लेकिन यह विधानसभा की सीटें हैं. इन 4 सीटों का उपचुनाव बीजेपी के लिए इसलिए भी अहम है क्योंकि उसे दमोह उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा था.