Home देश सरकार जनधन खाते पर फ्री देती है 2.30 लाख की सुविधा, साथ...

सरकार जनधन खाते पर फ्री देती है 2.30 लाख की सुविधा, साथ ही मिलती है पेंशन एवं अन्य वित्तीय सहायता

0

सरकार की पीएम जनधन योजना (PM Jan Dhan Yojana) को 7 साल पूरे हो चुके हैं. आम जनता ने सरकार की इस योजना को काफी पसंद किया है. इस योजना के तहत खोले गए खातों की संख्या कुछ ही सालों में तीन गुना हो गई है. वित्तीय सेवा विभाग (DFS) ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. ट्वीट में लिखा है कि पीएम जनधन योजना के खातों (Jan-Dhan Account) में तीन गुना का इजाफा हो गया है. बता दें मार्च 2015 में खातों की संख्या 14.72 करोड़ से बढ़कर अबतक 43 करोड़ अकाउंट हो गए हैं.

PM जनधन योजना में मिलती हैं कई सुविधाएं
दुनिया की सबसे बड़ी इस वित्तीय समावेशन पहल ने गरीब लोगों के लिए बैंकों के दरवाजे खोल दिए और उन्हें जन धन खाते की पासबुक और रुपए कार्ड की नई ताकत दी है। इस योजना के तहत खाते खोलने के बाद सभी को सस्ता बीमा, पेंशन एवं अन्य वित्तीय उत्पाद की सुविधा दी जाती है.

मिलता है 2.30 लाख का फायदा
जन धन खाताधारक 2.30 लाख रुपये का फायदा दिया जाता है. जन धन खाताधारकों को किसी भी बैंक में खाता खुलवाने पर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर दिया जाता है. खाताधारकों को 1,00,000 रुपये का दुर्घटना बीमा और साथ में 30,000 रुपये का जनरल इंश्योरेंस दिया जाता है. अगर हादसे में खाताधारक की मौत हो जाती है, तो उसे 2 लाख रुपये दिए जाते हैं. इस लिहाज से जन धन खाताधारक को 2.30 लाख रुपये तक मिल सकते हैं.

किस तरह खोल सकते हैं अकाउंट
प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाता पब्लिक सेक्टर बैंकों में ज्यादा खोला जाता है. लेकिन, अगर आप चाहें तो प्राइवेट बैंक में भी अपना जनधन अकाउंट खोल सकते हैं. अगर आपके पास कोई और सेविंग अकाउंट है तो आप उसे जनधन खाते में भी बदल सकते हैं. भारत में रहने वाला कोई भी नागरिक, जिसकी उम्र 10 वर्ष या उससे ज्यादा है, जनधन खाता खुलवा सकता है.

किन डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरत
जनधन खाता खुलवाने के लिए KYC के तहत डॉक्युमेंट का वेरिफिकेशन किया जाता है. इन डॉक्यूमेंट्स के इस्तेमाल से जनधन खाता खोला जा सकता है. आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, मनरेगा जॉब कार्ड.

इन बैंकों में खुलवा सकते हैं अकाउंट
प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) के तहत खाता पब्लिक सेक्टर बैंकों में ज्यादा खोला जाता है. आप किसी भी सरकारी बैंक में जनधन खाता खुलवा सकते हैं. लेकिन, अगर आप चाहें तो प्राइवेट बैंक में भी अपना जनधन अकाउंट खोल सकते हैं.

प्राइवेट बैंकों में खुलता है जनधन खाता?
धनलक्ष्मी बैंक, यस बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, फेडरल बैंक, ING वैश्य, कोटक महिंद्रा, कर्नाटक बैंक, इंडसइंड बैंक जनधन खाता खोलने की सुविधा देते हैं.