Home छत्तीसगढ़ केंद्र सरकार के हस्तक्षेप से देश में सोयामील की समस्या समाप्त

केंद्र सरकार के हस्तक्षेप से देश में सोयामील की समस्या समाप्त

0

देश में सोयामील की कमी की वजह से, पशुपालकों के लिए जो महामारी की स्तिथि उत्पन्न हो गयी थी, केंद्र सरकार के सहयोग से पशुपालकों को उससे निजात मिली है । उत्पन्न हुई स्थिति को केंद्र सरकार ने गम्भीरता से लेते हुए सोयामील के आयात को अनुमति देकर पोल्ट्री,मछलीपालन एवं डेरी उद्योग में वापस प्राण फूंक दिए है।

विदित हो कि *आईबी ग्रूप* की, लगभग २००० हज़ार टन बांगलादेसी सोयामील ,पेट्रापोल (बांग्लादेश बॉर्डर) से क्लीरन्स होकर कम्पनी के, विभिन्न राज़्यो में स्थित फ़ीड प्लांटो के लिए , आज २८ ऑगस्ट तक निकल चुकी है एवम् आईबी ग्रूप के साथ ही अन्य आयातकों के हज़ारों ट्रक पेट्रापोल बॉर्डर पर आकर क्लीरन्स के लिए क़तार में है जोकि अब प्रतिदिन देश में आपूर्ति को सुगम बनाएँगे और अब इस रास्ते से *सस्ता सोयामील* लगातार, बिना किसी रुकावट के मिलता रहेगा ।