Home अंतराष्ट्रीय अफगानिस्तान पर जीत लेकिन पंजशीर घाटी में भारी विरोध, तालिबान के आठ...

अफगानिस्तान पर जीत लेकिन पंजशीर घाटी में भारी विरोध, तालिबान के आठ लड़ाके हुए ढेर

0

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के उत्तर में पंजशीर घाटी में तालिबान का भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने तालिबान के विरोधी ग्रुप का हवाला देते हुए कहा कि हिंसक झड़प के दौरान आठ तालिबानी लड़ाके मारे गए हैं.

15 अगस्त को काबुल पर तालिबान के नियंत्रण के बाद पंजशीर ही एक मात्र ऐसा प्रांत है, जिस पर वह अब तक अपना कब्जा नहीं कर पाया है. इसके साथ ही, उसके पड़ोस के बगलान प्रांत में तालिबान और स्थानीय बलों में जोरदार लड़ाई चल रही है.