Home प्रदेश मध्‍य प्रदेश में महंगाई पर सियासी घमासान, कांग्रेस बोली- विधानसभा का विशेष...

मध्‍य प्रदेश में महंगाई पर सियासी घमासान, कांग्रेस बोली- विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए सरकार, भाजपा ने कसा तंज

0

 रसोई गैस (LPG) के दाम 25 रुपये और कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 75 की वृद्धि के बाद मध्‍य प्रदेश में महंगाई के मुद्दे पर सियासत चरम पर पहुंच गई है. एमपी कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) ने बढ़ती महंगाई को लेकर बीजेपी (BJP) पर हमला करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने आज महंगाई और देश के उपक्रम लीज पर देने को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. एमपी कांग्रेस ने आज ट्वीटर हैंडलर कर लिखा,’ बीजेपी का मतलब बेचो जलाओ पार्टी हो गया है.’ वहीं, मध्‍य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने जोरदार पलटवार किया है.

यही नहीं, कांग्रेस ने महंगाई के मुद्दे पर आम जनता को राहत देने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग की है. कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा है कि विधानसभा का सत्र बुलाए जाने की जरूरत है, ताकि सत्र में महंगाई जैसे गंभीर मुद्दे पर चर्चा कर जनता को राहत दी जा सके. कांग्रेस विधायक ने कहा है कि बढ़ती महंगाई को लेकर आम लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है और सरकार को विधानसभा का सत्र बुलाकर महंगाई के मुद्दे पर चर्चा करानी चाहिए. इस संबंध में कांग्रेस विधायक ने विधानसभा स्पीकर गिरीश गौतम को पत्र लिखने की बात कही है.

राहुल गांधी के बयान के बाद सियासत तेज, भाजपा का पलटवार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जीडीपी (गैस,डीजल और पेट्रोल) दामों में उछाल जारी करने वाला बताने को लेकर भी सियासत तेज हो गई है. मध्‍य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने महंगाई को लेकर विपक्ष के हमलावर होने पर जवाबी हमला बोला है. उन्‍होंने कहा है की जीडीपी पर राहुल गांधी को जानकारी नहीं है. पहली बार जीडीपी की ग्रोथ सबसे ऊपर पहुंची है. हमने कोरोना काल में 80 फीसदी आबादी को घर बैठे अनाज दिया है. सवा करोड़ लोगों को 1 दिन में वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड बनाया है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने पर कहा है कि जब सत्र बुलाते हैं, तब हल्ला मचाते हैं जहां बात करना चाहिए वहां बात नहीं करते, जहां हल्ला करना चाहिए वहां हल्ला नहीं करते.

बहरहाल, पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के बाद रसोई गैस के दामों में हो रहे इजाफे को लेकर प्रदेश का सियासी पारा उफान पर है. कांग्रेस ने मध्‍य प्रदेश में सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. भोपाल में कांग्रेसियों ने रोशनपुरा चौराहे पर महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, तो वहीं कांग्रेस अब महंगाई को लेकर प्रदेश व्यापी आंदोलन की तैयारी में है. मतलब साफ है कि बढ़ती महंगाई के मुद्दे को कांग्रेस और बीजेपी के खिलाफ बड़ा हथियार बनाने की तैयारी में है. अब बढ़ती महंगाई का मुद्दा थमने के आसार नहीं हैं.