Home देश आर्थिक परेशानियां या राजनीति: आंदोलनरत किसानों पर CM अमरिंदर को गुस्सा क्यों...

आर्थिक परेशानियां या राजनीति: आंदोलनरत किसानों पर CM अमरिंदर को गुस्सा क्यों आया

0

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder) द्वारा आंदोलनरत किसानों को लेकर नाराजगी प्रकट करने पर पार्टी और सरकार में कई लोग आश्चर्यचकित हैं. अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या आर्थिक दिक्कतों के अवाला भी कोई वजह थी, जिसकी वजह से सीएम अमरिंदर ने ऐसी प्रतिक्रिया दी!

इस बयान को लेकर शिरोमणि अकाली दल ने कैप्टन अमरिंदर पर बीजेपी के साथ मिलीभगत का आरोप लगा डाला है. हरसिमरत कौर बादल ने कहा-वो बीजेपी के स्वतंत्र फौजी हैं. इसी तरह आम आदमी पार्टी की तरफ से भी कहा जा रहा है कैप्टन अमरिंदर अब बीजेपी की बी टीम हैं.

लेकिन आखिर वो कौन सी बात है जिसकी वजह से कैप्टन अमरिंदर ने किसान नेताओं पर सीधा बयान दे डाला? विशेष तौर पर ऐसी स्थिति में जब विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीनों का वक्त बाकी है. हालांकि आंदोलन की वजह से आर्थिक नुकसान को मुख्य कारण बताया गया है लेकिन सीएम के बयान को राजनीतिक चश्मे से देखा जा रहा है