Home विदेश आधुनिक हथियारों के बावजूद ऊंची जगहों पर युद्ध लड़ने में फिसड्डी साबित...

आधुनिक हथियारों के बावजूद ऊंची जगहों पर युद्ध लड़ने में फिसड्डी साबित होगी चीनी सेना: रिपोर्ट

0

दुनियाभर में अपनी ताकत दिखाने के लिए बीते दशकों में चीन (China) ने आधुनिकतम हथियारों (Advanced Weapons) का जखीरा इकट्ठा किया है. देश के कम्युनिस्ट शासन ने सामरिक रूप से खुद को मजबूत करने के लिए बड़ी मात्रा में निवेश किया है. लेकिन इसके बाजवूद भी चीनी सेना (PLA) ऊंची जगहों पर युद्ध नहीं लड़ सकती है. यह बात अमेरिका की एक मैगजीन नेशनल इंटरेस्ट की रिपोर्ट में कही गई है.

मैगजीन का कहना है कि चीन के पास आधुनिकतम हथियार तो मौजूद हैं लेकिन किसी भी युद्ध जैसी स्थिति में इन हथियारों को ऊंची जगहों पर पहुंचाने की व्यवस्था नहीं है. ऐसी स्थिति में आमने-सामने की लड़ाई चीनी सेना युद्ध नहीं लड़ पाएगी.

सैन्य क्षमता का प्रदर्शन कर रही चीनी सेना
बता दें हाल ही में अपनी सैन्य क्षमता प्रदर्शित करने के लिए चीन सेना ने पश्चिमी इलाकों में नए रॉकेट और युद्धक हथियारों की टेस्टिंग की है. इनमें PHL-11 मल्टी रॉकेट लॉन्चर, PHL-03 लॉन्ग रेंज रॉकेट लॉन्चर और PCL होवित्जर तोप का प्रदर्शन किया गया है. चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने इस संबंध में रिपोर्ट की थी. इन हथियारों के जरिए ऊंची जगहों पर लाइव फायर एक्सरसाइज की गई.

हथियार और साजोसामान ऊपर पहुंचाने में सक्षम नहीं
लेकिन इन सबके बीच चीन के पास अमेरिकी चिनुक हेलिकॉप्टर जैसे किसी साधन की जरूरत है जो हथियारों को आसानी के साथ ऊंची जगहों पर पहुंचा सके. ये हेलिकॉप्टर मोबाइल आर्टिलरी और रॉकेट लॉन्चर तक को ऊंची जगहों पर पहुंचा सकने में सक्षम है.