Home छत्तीसगढ़ गांधी जयंती से मोदी सरकार का विशेष अभियान, पेंडिंग लोक शिकायतों का...

गांधी जयंती से मोदी सरकार का विशेष अभियान, पेंडिंग लोक शिकायतों का होगा निपटारा

0

आगामी गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) यानी 2 अक्टूबर से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) पेंडिंग लोक शिकायतों (Public Grievances) के निटपारे के लिए विशेष अभियान चलाएगी. इस एक महीने के विशेष अभियान के तहत सभी मंत्रालयों में पेंडिंग लोक शिकायतों और अंतरमंत्रालयीय मामलों का भी निपटारा किया जाएगा.

कैबिनेट सचिव राजीव गाउबा द्वारा सभी मंत्रालयों और विभागों के सचिवों को लिखे गए एक खत के मुताबिक ये अभियान 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा. न्यूज़18 को मिली जानकारी के मुताबिक गाउबा के इस खत में कहा गया है कि इसे लेकर निर्देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया है.

ये प्रक्रिया मंत्रालयों के काम-काज का हिस्सा
कैबिनेट सचिव ने खत में लिखा है-आप सभी इस बात से अच्छे से वाकिफ हैं कि सांसदों, राज्य सरकारों के रिफरेंस से आई लोक शिकायतों का समयसीमा में निपटारा मंत्रालय/विभागों के कामकाज का हिस्सा है. इनमें अंतरमंत्रालीय मामले और पार्लियामेंट्री एस्योरेंश भी शामिल हैं.

DARPG की होगी मुख्य भूमिका
प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (DARPG) इस विशेष अभियान के लिए नोडल एजेंसी रहेगा जो न सिर्फ पूरे कामकाज और उसे लागू करने के लिए जिम्मेदार होगा बल्कि इसके लिए एक स्पेशल डैशबोर्ड भी बनाएगा. साथ ही मंत्रालयों के लिए जरूरी दिशानिर्देश भी जारी करेगा