Home देश पोस्ट ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट स्थगित, जानें अब कब होगी परीक्षा

पोस्ट ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट स्थगित, जानें अब कब होगी परीक्षा

0

कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण ने कर्नाटक पोस्ट ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 को स्थगित कर दिया है. परीक्षा का आयोजन 22 और 23 अक्टूबर 2021 को किया जाना था. इश संबंध में प्राधिकरण ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर नोटिफिकेशन भी जारी किया है. इस परीक्षा के लिए जल्द ही संशोधित तारीखों की घोषणा की जाएगी.

बता दें कि कर्नाटक पीजीसीईटी 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 4 सितंबर 2021 को शुरू हुई थी. एमबीए, एमसीए, एमई, एमटेक और एमआर्क पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 सितंबर 2021 थी. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अब इस परीक्षा का आयोजन नवंबर 2021 में किया जाएगा. आधिकारिक सूचना के अनुसार बीए, बीकॉम, बीएससी, बीई के अंतिम वर्ष / सेमेस्टर परीक्षाएं अभी तक कुछ विश्वविद्यालयों में पूरी नहीं हुई हैं. इस प्रवेश परीक्षा को नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.