Home देश नाराजगी दूर करने के लिए जाखड़ को दिल्ली ले गए राहुल गांधी,...

नाराजगी दूर करने के लिए जाखड़ को दिल्ली ले गए राहुल गांधी, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

0

पंजाब (Punjab) के नए मुख्‍यमंत्री की दौड़ से बाहर हुए प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) की नाराजगी दूर करने के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) उन्हें अपने साथ दिल्ली ले गए हैं. माना जा रहा है कि उन्हें कांग्रेस आलाकमान कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकता है.

म‍ीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिस तरह से पंजाब में सीएम बनाने के लिए हिंदू-सिख कार्ड खेला गया था, उससे नाराज जाखड़ को बीते बुधवार को चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर बुलाया गया था. बताया जा रहा है कि गांधी परिवार जाखड़ को शांत करना चाहता है. सीएम चन्नी के शपथ ग्रहण के बाद राहुल ने जाखड़ के ट्वीट पर कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत की टिप्पणी पर आपत्ति जताई कि नवजोत सिंह सिद्धू 2022 में पार्टी का चेहरा होंगे.

बताया जा रहा है कि नाराज जाखड़ को मनाने लिए कांग्रेस आलाकमान उन्हें केंद्र की राजनीति में लाना चाहता है और इस बाबत दिल्ली में बैठकें भी चल रही हैं. सुनील जाखड़ को मनाने की कोशिश इसलिए भी की जा रही है क्योंकि पार्टी को पंजाब में पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का गुस्‍सा झेलना पड़ रहा है. ऐसे में जाखड़ की नाराजगी को दूर न किया गया तो कांग्रेस में संकट खड़ा हो सकता है.